जिंदगी की राहों में कांटे चुभेंगे, तभी तो मरहम का मजा आएगा।
क्यू एक दुसरे को लुटने में लगे हो, क्या लेकर आया है और किया लेके जायेगा,
ये रिश्ते नाते धन दौलत नाम सोहरत सब यही रह जायेगा
अभी भी वक्त है बंदे नेक काम में लग जा नही तो बड़ा पछतायेगा
जिस जिस को तुमने हसाया है वही तुम्हे रुलाएगा
किस में कितना दम है ये तो समय ही बताएगा
इतना सब कुछ हासिल करके भी तू कुछ न पायेगा
कितनों से दोस्ती कर लो चाहे कितनों को हमदम बना लो
आखिर सब तुम्हे अकेला छोड़ जायेगा
ये वक्त है जनाब दुनिया रुक जाती है ये न रुक पायेगा
वक्त सब जनता है तू किया इसे सिखायेगा
सभी छोड़ के दूर चले जायेंगे एक दिन
बस उनकी यादें रह जायेगा
मरने के बाद तू भी अपने ख्यालों को सजाएगा
संभल जा बंदे संभल जा
मुझे उमीद है अब तू भी सभी को हसाएगा
Youtube :- https://youtu.be/anYuDgM6d6E