ना तुमसे इश्क़ होता ना मेरे आंखे रोती,
अगर बेवफाओं की दुनिया अलग होती,
अपने जिंदगी के पल सुकून से गुजरता,
जो तुम मेरे जिंदगी में ना आयी होती
नादां दिल इश्क होने से पहले कोमल था
मुसीबतें थी फिर भी चहकता हर पल था
तलब थी प्यार की पर गजब की सजा दिया
मेरे इस कोमल दिल को आवारा बना दिया