!! हम गंवार हो गये !!🤔
◆●●●=======●●●◆
आप कुत्ते पालो तो आप रईश हो…
हम गाय पाले तो…..गंवार हो गये ?
आप अपने में बिजी हो तो आप प्रोफेसनल हैं..
हम अपनों के लिए वक्त निकाले तो…..आवार हो गये ?
आप कार्मेल, कैम्ब्रिज में पढ़ो तो आप मॉर्डन है..
हम सरकारी स्कूल में पढ़े तो…….बेरोजगार हो गयें ??
आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके मीटिंग करो तो आप ऑफिसियल है…
हम चौपाल पर बैठकर समझौता करे तो…….. पुराना विचार हो गये ??
आप zomato swiggy से खाना मंगाओ तो आप बिजी पर्सन हैं…
और हम हम खुद उगाकर खाएं तो…….लाचार हो गये ?
आप वेस्टर्न फॉलो करो तो आप एडवांस है..
हम अपनी सभ्यता को माने तो…..बेकार हो गये ?
चलो हम प्राचीन है तो प्राचीन ही सही
मगर मुझे खुद की संस्कृति से प्यार है.
और गर ये सब करना गंवारपन है
तो हां…….हम गंवार है !!
◆VeEraG✍️