50+ Move On Quotes In Hindi | move On shayari

जब तक अतीत को याद करते रहोगे
तब तक खुद को बर्बाद करते रहोगे।

यादों के साथ जुड़े रहिये,
लेकिन जीवन में आगे भी बढ़ते रहिए.

जो होना था हो गया
कुछ पाया कुछ खो गया।

कुछ लोगों को अपने जीवन से
आगे बढ़ जाने देना चाहिए,
क्योंकि ऐसा हीं अच्छा होता है.

जिंदगी में चलते रहना साइकिल चलाने जैसा होता है,
Balance बनाए रखिये और आगे बढ़ते रहिए.

जो चला गया उसका गम क्या करें
मैंने उसे नहीं उसने मुझे खोया है।

जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया।

अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर
मेरे दोस्त हर सफर में हमसफ़र नहीं मिलता।

ज़िन्दगी एक किताब है इसे पूरा पढ़ना है तो
एक पन्ने पर ज़िन्दगी भर मत रहिए पन्ने पलटिए और आगे बढ़िए।

सिर्फ एक रिश्ता ही ख़त्म हुआ है
ज़िन्दगी अभी बाकी है मेरे दोस्त।

आप किसी को ज़बरदस्ती नहीं रोक सकते
जिसे जाना है वो जा कर रहेगा।

मुकाम बनाना मुश्किल होता है
इसलिए लोग बहाने बना लेते हैं।

बदला नहीं लूँगा बस बदल जाऊंगा,
किसी को गिराऊंगा नहीं बस खुद संभल जाऊंगा।

आपकी चाहत ने आपको नज़र अंदाज़ कर दिया
इसका मतलब ये नहीं की आप अपने चाहने वालों को नज़र अंदाज़ कर दो।

जो साथ छोड़ गया वो साथ
रहने लायक भी नहीं होगा बात ख़त्म।

एक कड़वा सच इस दुनिया में कोई भी
इंसान तुम्हारे साथ हमेशा के लिए नहीं रहेगा।

ज़िन्दगी आगे बढ़ना का नाम है
पीछे मुड़ कर देखने का नहीं
इसलिए जो हुआ उसे पीछे छोड़ो और आगे बढ़ो।

Relationship Move On Quotes In Hindi | Move On Quotes In Hindi 2 Line

लोग आएँगे और चले जाएंगे
बस ज़िन्दगी चलती रहेगी।

जो चार दिन साथ न चल सका वो ज़िन्दगी भर
क्या साथ रहेगा जो कल होना था वो आज ही हो गया।

आप किसी को ज़बरदस्ती नहीं रोक सकते
जिसे जाना है वो जा कर रहेगा।

कुछ पा कर तो जानवर भी खुशियां मनाता है पर
ज़िन्दगी तो उसकी है जो सब कुछ खो कर भी मुस्कुराता है।

जो गया वो गया
आगे देखो बहुत कुछ है नया।

जहाँ तक रास्ता दिख रहा है
बस वहां तक चलिए आगे का रास्ता
वहां पहुँचने के बाद दिख जाएगा।

नज़र अंदाज़ करने वालों में प्यार मत ढूंढो,
प्यार वहां ढूंढो जहाँ चाहने वाले बहुत है।

बुरे अनुभवों में से भी कुछ सकारात्मक
चीजें चुराइए और आगे बढ़ते जाइए.

Move On जैसा कुछ नहीं होता
बस आदत हो जाती है ज़ख्मों के दर्द को झेलने की।

आगे बढ़ो अभी बहुत कुछ बाकी है,
कुछ नहीं तो तजुर्बा तो मिल गया बस इतना ही काफी है।

उसका गम मत मनाओ जो चला गया है
उसकी ख़ुशी मनाओ जो बाकी है।

जिस जाना था चला गया,
कोई किसी का नहीं होता बता गया।

खूबसूरत लम्हों के साथ
आगे बढ़ते जाइए.

आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा,
वो नहीं तो कोई और नज़दीक हो जाएगा।

अभी तुम्हे भले ही बुरा लग रहा होगा पर
एक दिन तुम भी सोचोगे जो होता है अच्छे के लिए होता है।

अगर कभी लगे की सब कुछ ख़त्म हो गया है तो
याद रखना की ज़िन्दगी अभी बाकी है
और जब तक ज़िन्दगी बाकी है कुछ भी हो सकता है।

तकलीफ तो होगी उसे भुलाने में पर
याद रखने में भी कुछ फायदा नहीं होगा।

आगे चलते रहिए क्यूंकि आगे कुछ बेहतरीन
इस दुनिया का सबसे बेहतरीन आपका इंतज़ार कर रहा है।

Moving On कोट्स – Moving on Quotes in Hindi Move on Shayari, Status

भूतकाल के जाल से निकलकर
आगे बढ़ना अक्सर मुश्किल होता है.

आगे बढ़ते रहना जरूरी होता है,
तब भी जब आप किसी को शिद्दत से Miss कर रहे हों.

कई बार हम आगे ना भी बढ़ना चाहें,
तो भी जिंदगी हमें हाथ पकड़कर आगे ले जाती है.

जिंदगी के किसी एक हीं पड़ाव में
रुक जाने वाले लोग कुछ सालों बाद बहुत पछताते हैं.

भगवान कई बार हमारे लिए कुछ दरवाजे बंद कर देता है,
क्योंकि आगे बढ़ने के लिए कुछ पुरानी चीजों से नाता टूटना जरूरी होता है.

Moving on एक छोटी सी बात है,
लेकिन ऐसा करना बहुत मुश्किल होता है.

किसी बुरे रिश्ते को तोड़कर आगे बढ़ना
सच में बढ़ी हिम्मत का काम होता है.
और ज्यादातर लोग ऐसा आसानी से नहीं कर पाते हैं.

जब कोई आपको धोखा देकर छोड़कर चला जाए,
तो Move on करना हीं सबसे अच्छा विकल्प होता है.

कई बार जीवन में आगे बढ़ने के लिए
कुछ समय पहले से हमें तैयारी करनी होती है.

अच्छी चीजों को साथ लीजिये
और आगे बढ़ते जाइये.

{Best 2021} Move On Quotes In Hindi – Relationships Moving Quotes Hindi

Breakup Move On Quotes In Hindi, Moving On Quotes Relationships In Hindi, Move On Quotes In Hindi 2 Line, Move On Shayari In Hindi, Breakup Move On Shayari, Move On Motivational Quotes In Hindi.

कभी कभी आगे बढ़ना मुश्किल जरूर होता है,
मगर आप एक बार जब आगे बढ़ जाते हो,
तब आपको एहसास होता है,
कि यह आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था,
जो की आपने लिया था

शायद तुम्हारी किस्मत में कोई बेहतर लिखा हो,
तभी तो कुदरत ने तुम दोनों को अलग कर दिया 

लोगो को माफ़ करके भूल जाना ही
आगे बढ़ने का सबसे आसान तरीका है

शायद नहीं समझ पाया वो आपके प्यार को,
वरना ऐसे बीच राह पर छोड़कर न जाता,
हमसफ़र वही बनेगा आपका
जो समझ जाएगा आपके प्यार को

आगे बढ़ो!
क्योंकि अभी आप बस यही कर सकते हो !
अपने खातिर, अपने भविष्य के खातिर आगे बढ़ो
आगे बढ़ो! कुछ कर दिखाने के लिए !

अब उसके बारे में सोचने से कुछ नही होगा,
अब किसी नए अवसर की तलाश करें और खुद को संभाले 

अगर कोई आपसे प्यार और आपकी परवाह नहीं करता है
तो मायूस न हो,
ये सोच लीजिए कि वे आपके प्यार के लायक नहीं है

अतीत की जो भी बुरी यादें है
उन सब को भुलाकर नई
और खूबसूरत यादें बनाए
ताकि भविष्य में उन्हें याद करके
आप अच्छा महसूस कर सकें

आगे बढ़ने का मतलब हमेशा यह नहीं होता कि,
आप सब कुछ भूल पाए हो,
कभी-कभी आपके साथ जो हो चुका है
उसे ही सही मान कर अपनी जिंदगी जीनी पड़ती है

अगर वह तुमसे दूर जाना चाहता है
तो उसे न रोको
क्योकि जबरदस्ती के रिश्ते में प्यार नहीं होता

लो बदल दिए हमने भी कुछ असूल अपनी जिंदगी के,
अब याद सिर्फ वही रहेंगे जो हमें याद करेंगे

कुछ पा कर तो कोई भी खुशियां मनाता है,
पर जिंदगी तो उसकी होती है
जो सब कुछ खोकर भी मुस्कुराता है

एक तरफ़ा प्यार ज्यादा समय तक नहीं चलता,
प्यार अगर दोनों तरफ से सच्चा होता
तो ये हालात ही न बनते,
अब जो हो गया उसको अपना लो और आगे बढ़ो 

कभी कभी मुश्किलें हमें पूरी तरह तोड़ देती है
क्यों न अब उन्हें मज़ा चखाया जाए

अब और नहीं रोऊँगा…….
क्योंकि मैंने तुझे नहीं खोया,
बल्कि तुमने मुझे खो दिया

आगे बढ़ो!
और उनके लिए दर्द मत सहो,
जिन्होंने आपका दर्द नहीं समझा

अगर उसे इस बात का ख्याल होता कि
आपको छोड़ देने से आपका क्या होगा
तो शायद वह ऐसा कभी नहीं करता,
इसका मतलब यही है कि
उसे आपकी भावनाओं की कद्र नही

सिर्फ किसी से दिल का रिश्ता टूटा है
जिंदगी की डोर नही,
माना के वो जरूरी था
पर खुद से ज्यादा नही

मैं आगे बढ़ गया……
क्योंकि धोखा खाकर किसी एक के पीछे पड़े रहना
अब Out of Trend सा बन गया है !

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status