यात्रा चाहे छोटी हो या बड़ी जीवन में
कुछ बदलाव जरूर लाती है।
सफर हो खास, तो जीवन बदल जाता है।
करते रहो सफर, तो मंजिल मिल जाती है।
सफर मुश्किल हो या आसान,
यात्रा करने से जीवन बनता है आसान।
लंबी यात्रा पर निकला मुसाफिर
कई खास अनुभवों के साथ लौटता है।
ज़ख्म कहां कहां से मिले हैं, छोड़ इन बातों को,
ज़िंदगी तू तो बता, सफर और कितना बाकी है
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का,
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी,
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का
जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।
जिंदगी के सफर को कुछ यूं खास बना लिया,
जो भी आया पास उसे बस अपना बना लिया।
मंजिल बड़ी हो तो, सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो, सबका वहम टूट जाता है
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ…
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली
Safar Famous Shayari In Hindi – ज़िदगी का ‘सफ़र
घूमते रहने से बढ़ता है अनुभव,
यात्रा करने से संवरता है जीवन।
बिना सफर के जीवन,
बिना स्वाद के खाने जैसा होता है।
प्रकृति के असल प्रेम और
उसकी खूबसरती को समझना है,
तो यात्रा जरूर करें।
हर जगह की अपनी खासियत होती है,
जिनका अनुभव करने के लिए यात्रा जरूरी है।
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन,
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन,
अपने काबू में हर हालत रखना
जो दुनिया नहीं घूमें, तो क्या घूमा,
जो दुनिया नहीं देखी, तो क्या देखा।
खुद को पाना है, तो सफर जरूर कर मुसाफिर।
जीवन है एक सफर, इसलिए सफर जरूर कर।
वो जीवन में क्या आये, बदल गयी जिंदगी हमारी,
वरना सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी, धीरे-धीरे
घूमना है मुझे सारा जहां, तुम्हें अपने साथ ले कें,
बनानी हैं बहुत सी यादें, हाथों में तुम्हारा हाथ ले के
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं,
चलो कहीं घूम के आते हैं!
जिंदगी को यादगार बनाते चलिए,
इसलिए सफर पर जरूर चलिए।
सफर शायरी Safar Shayari Travel Shayari
जिंदा हो, तो यात्राएं किया करो,
एक ही जगह तो बेजान पड़े रहते हैं।
सफर पर निकलने से बनती हैं यादें,
ये यादें ही उम्र भर चलती हैं आपके साथ।
आसमान देखना है, तो घर से बाहर निकल,
पाना चाहता है कुछ नया, तो सफर तय कर।
सफर जीवन को लेकर नई नजर
और नजरिया दोनों पैदा करता है।
सफर करना है जरूरी,
इसके बिना जीवन की यात्रा है अधूरी।
मानों तो हर दिन एक यात्रा है,
क्योंकि जिंदगी का सफर कभी खत्म नहीं होता।
यात्रा हमेशा करते रहना,
अच्छे अनुभव बटोरते रहना,
जिंदगी का मतलब प्यार है,
यही सबको समझाते रहना।
यात्रा आत्मशक्ति को बढ़ाने
का काम भी करती है।
दुनिया किस तरह बदल रही है,
अगर जानना चाहते हैं, तो यात्रा जरूर करें।
दुनिया एक किताब की तरह है
और यात्रा उसका एक खास पन्ना।
सफर को बनाना है अगर आसान,
तो सफर में रखो हमेशा कम सामान।
अगर आप यात्रा करते हैं,
तो आप दुनिया को करीब से जान सकते हैं।
Travel Shayari | Safar Shayari | सफर शायरी [2021]
इन अजनबी सी राहों में, जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त, और हसीन सफ़र हो जाये
सफ़र-ए- जिंदगी का तू अकेला ही मुसाफिर है,
बेगाने हैं ये सब जो अपनापन जताते हैं,
छोड़ जाएँगे ये साथ इक दिन तेरा राहों में,
वो जा आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हैं
रहेंगे दर्द जिंदगी में, तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को,
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
दिल से मांगी जाए तो, हर दुआ में असर होता है
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है
हर यात्रा आसान है,
अगर तुमने ठान लिया है उसे पूरा करना।
प्यारा हो हमसफर,
तो हर सफर सुहाना बन जाता है।
जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर,
क्या पता ये समां फिर हो न हो।
जिंदगी है एक खूबसूरत सफर,
इसका हर एक पल जी भर जियो,
सपनों को करना है पूरा तो चलते रहो,
जीवन की गाड़ी के साथ यू हीं बढ़ते रहो।
यात्रा में छोड़े गए छोटे-छोटे निशान,
एक बड़े सफर की निशानी बन जाते हैं।
सफ़र पर शायरी – Heart Touching Travel Status
यात्रा एक गुरु की तरह है,
जो जीवन के सबसे नए अध्याय सिखाती है।
जिंदगी के सफर को खास बनाना है,
तो खुद को पहले खास समझें।
इरादे अगर बुलंद हों,
तो हर मुश्किल सफर आसान हो जाता है।
नीला आसमान भी देखा
और कई खूबसूरत नजारे देखे,
निकला जब यात्रा पर,
तो जिंदगी के असल मायने देखे।
सच्ची कहानियों से वास्ता रखना चाहते हो,
तो दुनिया की सैर करो।
करोगे सफर तो मिलेंगे नए दोस्त,
राही बनोगो तो मिलेगा हमसफर,
दिल से मांगी जाए तो,
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है
जिंदगी के सफर में तू है मुसाफिर,
हमेशा चलते रहना जिंदगी की खातिर।
जीवन और सफर दोनों ही बहुत कुछ सिखाते हैं,
ढेरों यादें बनाते हैं, कई नई कहानियां लिख जाते हैं।
मशहूर हो जाते हैं वो,
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जीवन सफ़र में अक्सर,
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं
हिंदी शायरी – Romantic And Sad Hindi Poetry
रोमांचकारी होता है सफर कई बार,
यादगार होता है सफर पर किसी का साथ,
हाथ थामे उसका बस चलते जाइए,
मंजिल खुद ही चल के आ जाएगी पास।
जीवन और सफर दोनों ही
नए-नए अनुभव कराते हैं।
यात्रा करने से बढ़ता है अनुभव,
यात्रा आपको बनाती है सबसे विनम्र,
यात्रा करना सिखाता है जीवन जीना,
यात्रा करने से मिलता है सच्चा आनंद।
अगर समझना है जीवन को,
तो यात्रा जरूर करिए।
यात्रा हो लंबी, तो मजा आता है,
तब हर चीज में आनंद आता है।
जिंदगी के सफर में कई घुमावदार सड़क आएंगी,
जो पीछे मुड़ने पर मजबूर कर सकती है,
लेकिन तुम सिर्फ आगे बढ़ते रहना।
सफर के दौरान ही पता चला है कि
पेड़-पौधे भगवान का दिया सबसे बड़ा आर्शीवाद हैं।
सफर ने मुझे घुमक्कड़ बना दिया,
अनजान डगर पर संभलना सीखा दिया।
अगर सफर शुरू कर दिया है,
तो उसे पूरा भी करो,
क्या पता कोई नया अनुभव आपकी जिंदगी बदल दे।
अगर खुद को अकेला समझते हो,
तो यात्रा करना शुरू करो।
सच मानिए कई नए रिश्ते आपका स्वागत करेंगे।
यात्रा सिर्फ मनोरंजन नहीं कराती है,
बल्कि आपकी समझ को भी विकसित करती है।
मुसाफिर बन गया हूं, जिंदगी के सफर में,
मुझे तो आसमान छत और जमीन बिस्तर नजर आती है।
बढ़ चले हैं कदम अनजान रजगुजर पर,
देखते हैं ढलती है शाम किस डगर पर।