50+Hanuman Ji Status in Hindi | हनुमान जी शायरी

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है.

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के कर्ता प्रभु आप हैं

जिससे रूठे ये सारा संसार हैं,
बजरंगी करते उससे प्यार हैं

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये

Hanuman Ji Status Quotes Images Shayari | Bajrangbali Attitude Shayari |

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बाल धामा,
अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,
जय श्री राम, जय हनुमान

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं

Hanuman Ji Status in Hindi for Whatsapp, Facebook & Instagram, 2 Line Bajrangbali Attitude Shayari for Boys, हनुमान जी और बजरंग बली स्टेटस हिंदी दो लाइन में

प्रेमी का सन्देश यही प्रिय अनंता राम
मधुर मेल तेरा मिले पूर्ण बनें सब काम

राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं

सारे जगत को देने वाले, मैं क्या तुझको भेंट चढाऊं,
जिसके नाम से आए ख़ुशबू, मैं क्या उसको फूल चढाऊं

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं

हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ

Hanuman Ji Status in Hindi | Bajrangbali Attitude Shayari | बजरंग बली स्टेटस

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं,
संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं

राम राम बोल प्यारे राम राम बोल
हनुमान जी को पाना है तो राम बोल

बीते कल के लिए ईश्वर का शुक्रिया
आने वाले कल के लिए ईश्वर पर
विश्वास सबका सुन्दर हो हे
ईश्वर तुमसे बस यही अरदास

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा.

सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.

जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान

हनुमान है राम को सबसे प्यारे
वो तो है भक्तो में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्रीराम को माता सीता से मिलवाया

जिसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र
छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा

जन्म दिवस है राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल, पवन पुत्र हनुमान का
जय-जय जयकार बोलों बजरंगबली की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

मुझे नाम नहीं चाहिए मुझे बेनाम
रहने दो मुझे मेरे राम का गुलाम रहने दो

लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लँगूर
बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर

जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है

करो कृपा मुझपर हनुमान,
जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है

हनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेडा पार
जो जपता हैं नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

भूत-पिशाच निकट नही आवै
महावीर जब नाम सुनावै
नासै रोग हरै सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर
राम दूर अतुलित बल धामा
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी

जहाँ होता है हुनमान का जाप
वहाँ न रहता जीवन भर संताप

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान है
संकट हरने वाला हनुमान है

जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान

लाल रंग है तन में
श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गाय जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये

हनुमान जी पर शेरो शायरी,मंगलवार स्टेटस इन हिंदी,हनुमान जी पर दोहे,हनुमान स्टेटस इन हिंदी,हनुमान जी पर सुविचार,हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी,हनुमान जी के स्टेटस डाउनलोड,हनुमान जयंती स्टेटस इन हिंदी

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status