Indian Actress Amrita Rao Biography In Hindi – भारतीय अभिनेत्री अमृता राव का जीवन परिचय
नमस्कार! मेरे प्रिय पाठको CREATE DAIRY में आपका बहुत-बहुत स्वागत है! मेरा नाम है शेखर शर्मा और मै आप सभी के लिए इस वेबसाइट पे लेख लिखता रहता हूँ. और मुझे आशा नही पूर्ण विस्वास है, की मेरे द्वारा लिखी गयी लेख को आप मजे के साथ पढ़ते होंगे. तो आइये बढ़ते है आज की इस लेख की ओर…
Amrita Rao Biography In Hindi
अमृता राव Top Indian Actress में से एक है जिन्होंने “अब के बरस , इश्क विश्क, मस्ती, मै हूँ ना, वाह लाइफ हो तो ऐसी, विवाह जैसे सुपर हिट फिल्मो में काम किया है अमृता राव ने अपने Career की शुरुआत Modelling से की थी अमृता राव जब छोटी थी तब से ही Modelling में रूचि रखती थी Modelling में Intereste होने के कारण अमृता राव ने अपने कॉलेज लाइफ को छोड़ कर Modelling Career की शुरुआत की थी
अमृता राव ने अपनी Filmi Career की शुरुआत महेश बाबु के साथ तेलगु एक्शन फिल्म अयिधि में की थी इस फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन सुरेंद्र रेड्डी है यह फिल्म 2007 में काफी सुपर हिट चली थी अमृता राव ने 2007 में शाहिद कपूर के साथ फिल्म विवाह में भी काम की है जो की उस समय भारतीये महिलओं की सबसे चहिदे फिल्म में से एक थी इस फिल्म के लिए अमृता राव को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिला था
अमृता राव अगर कॉलेज में होते तो शायद वह जॉब कर रहे होते लेकिन अगर फिल्मी दुनिया में आने के बाद अमृता राव की इनकम के बारे में बात किया जाए तो अमृता राव अभी के समय में एक फिल्म करने की 80 लाख से एक करोड़ रूपया लेती है ये सब उनकी मेहनत की वजह से हुआ है जब आप भी मेहनत करोगे न तो ये क्या इससे भी ज्यादा आप पा सकते हो बस आप मेहनत करते रहो
अगर बात करे सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बारे में तो अमृता राव की Instagram पे 1 मिलियन फॉलोवर्स है फेसबुक पे 5 लाख 275 हजार 837 फॉलोवर्स है और Twitter पे 881 हजार फॉलोवर्स है
About the life of amrita rao – अमृता राव के जीवन के बारे में
अमृता राव की जन्म 7 जून 1981 को मुंबई,भारत में हुआ था अमृता राव के पिता का नाम दीपक राव और माता का नाम कंचन राव है इनकी एक सिस्टर है जिनका नाम प्रितिका राव है अमृता राव की शादी रेडियो जॉकी अनमोल शुद उर्फ RJ Anmol के साथ 15 मई 2016 को हो चुकी है नवंबर 2020 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है

अमृता राव की पसंदीदा खाना रेड करी, दही चावल, कॉर्न सूप है अमृता राव की पसंदीदा गायक मोहम्मद रफी और किशोर कुमार है अमृता राव की पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है अमृता राव को Dance करना Travelling करना बहुत पसंद है
दोस्तों मै उमीद करता हूँ की आपको अमृता राव की Life journey पढने में काफी मजा आया होगा और काफी कुछ अमृता राव के बारे में जानने को भी मिला होगा इसी तरह का मै Biogrophy लिखता रहता हूँ मुझे लोगों का life journey लिखने में काफी मजा आता है पोस्ट कैसी लगी निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये …धन्यवाद
इसी तरह का जानकारी पढ़ने के लिए आप createdairy.com पे बने रहे अगर आपको हमारे पोस्ट की नोटिफेक्शन चाहिए तो निचे आपने ईमेल डाल के createdairy.com को फॉलो करे धन्यवाद !