Do Not Confuse yourself- Hindi Motivation Line By Shekhar Sharma

लोगों की बातें सुनना छोड़ दे क्यूंकि लोग किसी और की सुनते है और जन्हा तक बात रही बुधिमानता की तो आपसे ज्यादा बुद्धिमान कोई नहीं बस अपने आप पे भरोसा रखे | आपकी सफलता आपके गुण और मेहनत की मोहताज है बस शुरुवात करने की देर है एक बार शुरुआत कर दे तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता कहते है न मंजिल तो मिल जाएगी भटकते ही सही गुमराह तो वो लोग है जो घर से निकले ही नहीं

मुझे भी कुछ लोग कहते हैं कि मै कुछ नहीं कर सकता मुझे कुछ आता नहीं पर मुझे अपने आप पे विश्वाश है की मै क्या से क्या कर सकता हूँ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और मुझे ऐसे लोगों पर हँसी भी आती है जो बिना सोचे समझे कुछ भी बुराई कर जाते है मेरे द्वारा लिखी कुछ लाइने जो मै आपके साथ शेयर करता हूँ

ठोकरे खाकर भी सम्भलता हूँ
कभी किस्मत खुद बदलता हूँ
मुझे दुनिया की परवाह नहीं
मै अपने हिसाब से चलता हूँ

हर बुरी आदतों से रहना बचकर
दुनिया की तरह नही खुद चल संभलकर
कमयाबी तेरी चरण चूमेगी
तू एक बार कोशिस तो कर

कुछ लोग पहले ही सोच लेते है की मै अगर कुछ करना शुरू करू और उसमे फेल हो जाऊ तो लोग मुझे क्या कहेंगे तो तो दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है आखिर गलत क्यूँ सोचते हो हमेशा क्यूँ सोचते हो की तुम फेल ही हो जाओगे सोचो अगर आप अपने काम में पास हो गये तो उनलोगों का क्या होगा जिससे आप डर रहे थे तो मै यही कहना चाहूँगा की हमेशा पॉजिटिव सोचो नेगेटिव बिलकुल भी नही और एक बात ये भी वो कहते है न सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे चार लोग दोस्तों ये आपका लाइफ है आप जैसे चाहो जिए इसमे दुनिया को क्या मतलब अपनी जिन्दगी अपने अपने तरीके से जिओ

कुछ कठिन नही यंहा
हमेशा फैश्ले खुद लिया करो
बहुत जी लिए दूसरों की तरह
अब अपने तरीके से जिया करो

रात अभी हुई नही अभी तो शाम है
सफलता की किताब में तेरा भी नाम है
अभी तो शुरू किया तूने और भी काम है
बेकसूर है सब कुछ लोग तो यूँ ही बदनाम है

हमेशा अपनी सोच पे टिके रहे लोगों की बातों में आकर आपने आप को कंफ्यूज न करे आप खुद जानते है की लोग आपका कभी भला नही सोच सकते लेकिन आप कभी अपने लिए बुरा नहीं सोच सकते है इसलिये अपने आप पे भरोषा कीजिये दूसरों पे नहीं क्यूंकि लोग आपको हमेशा अन्धकार में लेकर जायेंगे जन्हा जाने के बाद आपको वापस निकलने में काफी टाइम लग जायेंगे तभी तो मै कहता हूँ Do Not Confuse yourself

रुकने से नही मंजिल मिलेगी चलकर
तभी तो कहता हूँ
अपने आप को कंफ्यूज मत कर

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status