नमस्कार! मेरे प्रिय पाठको CREATE DAIRY में आपका बहुत-बहुत स्वागत है! मेरा नाम है शेखर शर्मा और मै आप सभी के लिए इस वेबसाइट पे लेख लिखता रहता हूँ. और मुझे आशा नही पूर्ण विस्वास है, की मेरे द्वारा लिखी गयी लेख को आप मजे के साथ पढ़ते होंगे. तो आइये बढ़ते है आज की इस लेख की ओर…
Mirza Ghalib Biography In Hindi
प्यारे मित्रों आज की लेख में हमलोग जानेगे मिर्ज़ा ग़ालिब साहब के बारे में, मिर्ज़ा ग़ालिब कौन थे?, मिर्ज़ा ग़ालिब क्या करते थे?, मिर्ज़ा ग़ालिब किस शहर के रहने वाले थे?, इन्ही सारी प्रश्नों का जवाब हम आपको इस लेख में देंगे बने रहिये हमारे साथ…
मिर्ज़ा ग़ालिब कौन थे?, मिर्ज़ा ग़ालिब क्या करते थे?
Who was Mirza Ghalib? What did Mirza Ghalib do?
मिर्ज़ा ग़ालिब उर्दू भाषा के महान कवि थे । इनकी जन्म 27 दिसंबर, 1797 को आगरा में हुआ था, मिर्ज़ा ग़ालिब फ़ारसी और उर्दू भाषाओं के जाने-माने कवि थे। इन्हे पूरी दुनिया में ग़ालिब के नाम से जाना जाता है। इन्होने लिखना बहुत पहले ही शुरू कर दिए थे जब ये 11 साल के थे तब से ही इन्होने उदासी और दुखद भरी कविता लिखना शुरू कर दिए थे जब ये छोटे थे तब ही इनके माता पिता का देहांत हो गया और ये आनाथ हो गये तब से ही सारी जिमेवारियां इनके उपर रही
ग़ालिब ने धार्मिक प्रथा के बजाय ईश्वर को पाने पर अधिक जोर दिया।
अपनी एक कविता में, उन्होंने लिखा: “मेरी पूजा का उद्देश्य धारणा की पहुंच से परे है,
ग़ालिब शाहब का अंतिम लक्ष्य था। उनके लेखन के साथ उनका अंतिम उद्देश्य? “मैं उन पंक्तियों को लिखना चाहता हूं जो कोई भी उन्हें पढ़ता है, खुश है।
मिर्ज़ा ग़ालिब शाहब को 1850 में बादशाह शाह ज़फ़र द्वितीय द्वारा दबीर-उल-मुल्क से नवाज उद-दौला की उपाधि से सम्मानित किया गया था। 15 फरवरी, 1869 को नई दिल्ली में उनका निधन हो गया। जिस घर में वह रहते थे, उसे स्मारक में बदल दिया गया है
दोस्तों मै उमीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पढने में काफी मजा आया होगा और काफी कुछ सिखने को भी मिला होगा इसी तरह का मै पोस्ट लिखता रहता हूँ मुझे इस तरह का पोस्ट लिखने में काफी मजा आता है पोस्ट कैसी लगी निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये …धन्यवाद
इसी तरह का जानकारी पढ़ने के लिए आप createdairy.com पे बने रहे अगर आपको हमारे पोस्ट की नोटिफेक्शन चाहिए तो निचे आपने ईमेल डाल के createdairy.com को फॉलो करे धन्यवाद !