इंसान को किसी भी चीज की वैल्यू उसके आने से पहले और उसके जाने के बाद हि पता चलती है Mostly Love Relationship में ऐसा हि होता है पहले कदर नही होती है जब तक वैल्यू पता चलती है तब तक सब कुछ ख़त्म हो चूका होता है
खवाइश तो न थी किसी से दिल लागने की, सुनो न किस्मत में दर्द लिखा था मोहबत कैसे न होती !
जो कदर करता है कुछ लोग तो उसे भी छोड़ देते है, बस गलतियाँ इतनी होती है की हम उनकी कितनी परवाह करते है वो दिखाना नही आता, हाँ मुझे पता है वो मुझे छोड़कर चली गयी है मुझसे नाराज है बेशक कुछ गलतियाँ मेरी भी थी, पर कसूर उसने भी न छोड़ी, मेरी हर नादानी को कभी समझ न पाई, उसने कभी कहा नही की तुम यंहा गलत हो, कहती तो शायद मै खुद को बदल लेता अगर न बदल पाता तो लाजमी था उसका मुझे छोड़ जाना, पर उसे क्या पता,,,,
उसके साथ अपनी पूरी जिन्दगी गुजारना चाहता हूँ मै, तेरे बुढ़ापे में तेरे संग चलना चाहता हूँ मै, खुशियों को दुगना और ग़मों को बाटना चाहता हूँ मै, तू मेरी जान है ये बताना चाहता हूँ मै,
!! मेरी तो बस एक छोटी सी खवाइश है, की तुम्हारी कोई खवाइश अधूरी न रहे !!
!! मोहब्बत में किसी का इंतजार मत करना, हो सके तो किसी से प्यार मत करना, कुछ नहीं मिलता मोहब्बत कर के, किसी के लिए खुद की जिंदगी बेकार मत करना, मत करना मेरे दोस्त !!

कुछ रिश्ते ऐसे भी होते है जिसमे प्यार तो ढेरों सारा होता है पर किसी को पता ही नही चलता दोनों जानते है की वो प्यार करते है पर दोनों खुद से बयाँ नही कर पाते वो इसलिए की वो सोचते है की कंही प्यार का इजहार करने से हमारी दोस्ती भी न चली जाए !! अरे प्यार किया तो इजहार करो न हमेशा नेगेटिव क्यूं सोच लेते हो यही होगा न की तुम्हे मना कर देगी पर हाँ भी तो कर सकती है न ! बिना इजहार किये पल पल तडपने से तो अच्छा है न की एक बार इजहार कर लिया जाय अपने चाहत को मत दबाओ और जाओ आज ही कह दो अपनी दिल की बात… शेखर शर्मा