Top 10 Moral Stories in Hindi. टॉप १० मोरल स्टोरीज इन हिंदी ।

top 10 moral stories in hindi
Top 10 Moral Stories in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 Moral Stories in Hindi के बारे में बताने वाले हैं आपको हम वह कहानियां सुनाएंगे जो कि आप अपने दादा दादी और नाना नानी से सुनते होंगे। यह कहानियां बहुत ही अच्छी है, और इनसे हमें बहुत अच्छी शिक्षा मिलती हैं। इन नैतिक हिंदी कहानियों से आप बहुत सारी ज्ञानवर्धक बातें सीख सकते हैं। इन ज्ञानवर्धक बातों को आप अपने जीवन में प्रयोग करें, जिससे कि आप सफलता पा सके। यह सभी कहानियां काफी ज्यादा रोचक है और मजेदार भी है, इसी के साथ इन्हें पढ़ने से आपको एक बहुत ही अच्छी शिक्षा भी मिलती है। तो आइए इन मजेदार कहानियों का आनंद उठाएं और इनसे एक अच्छी शिक्षा ले।  Top 10 Moral Stories in Hindi.

Top 10 Moral Stories in Hindi

दो मछलियों की कहानी

Top 10 Moral Stories in Hindi

एक तालाब था उस तालाब में दो मछलियां रहती थी। जिनका नाम सोना वह मोना था। वह एक दूसरे की बहुत ही अच्छी दोस्त थी। 

वह दोनों हमेशा साथ में रहती थी और बहुत मस्तियां करती थी। 

एक दिन वह शाम को वह दोनों सोना तो मोना तालाब के किनारे मस्ती कर रही थी तभी वाह पर उन दोनों ने दो मछुआरों को अपने तालाब की ओर आते हुए देखा मछुआरों के पीठ पर एक टोकरी भी थी जिसमें उनके द्वारा पकड़ी हुई मछलियां भरी हुई थी।

मछुआरों की यह बात सुनकर सोना और मोना काफी ज्यादा परेशान हो चुके थे परंतु सोना थोड़ी घमंडी मछली थी।

मोना काफी ज्यादा डर गई थी इन मछुआरों की बात को सुन कर वह सोना से बोली कि हम बचने के लिए कुछ योजनाएं बनानी चाहिए या फिर कितने स्थान की तलाश करनी चाहिए। 

सोना नहीं मोना की बात को नकारते हुए कहा कि ज्यादा परवाह मत करो करो यह मछुआरे कल नहीं आएंगे और यदि आ भी गए तो मैं इनके जाल से बच जाऊंगी। 

मोना ने अपनी समझदारी दिखाते हुए और घमंड नहीं करते हुए एक नए तालाब की तलाश कर ली और वह उसमें चली गई परंतु मोना उसी तलाब में रुक गई थी। 

और अगले दिन वह दोनों मछुआरे वापस उस तालाब पर आए और उन्होंने जाल बिछाया और मछली पकड़ना शुरू किया तो सोना उनके जाल से नहीं बच पाई। और वह उन दो मछुआरों का शिकार हो गई। 

यह सब देख कर मोना बहुत ज्यादा दुखी हुई और उसने अपनी छोटी बहन को बोला कि सोना बहुत ही प्रतिभाशाली थी परंतु वे अपने घमंड के चलते खतरे को भाप नहीं सकी इसलिए हमें कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। 

{ शिक्षा – यदि आपको किसी संकट के बारे में पहले से ही पता है तो उससे बचने के लिए जिम्मेदारी पूर्ण योजना बनाएं अपने आप पर घमंड ना करें }

घमंडी मुर्गा

Top 10 Moral Stories in Hindi
घमंडी मुर्गा

एक गांव में ढेर सारी मल के रहते थे। लेकिन गांव की कुछ शरारती बच्चा नहीं एक बार एक मूछों को थोड़ा सा परेशान कर दिया था, बच्चे उसके साथ मस्ती करने लगे थे।

परंतु वह मुर्गा काफी ज्यादा घमंडी था। उसे इन बच्चों से बदला लेने की इच्छा हुई फिर मुर्गे ने एक तरकीब सोची कि वह अगले दिन सुबह बांग नहीं देगा। जिससे कि गांव की लोक नहीं उठ पाएंगे समय पर।

वह बोला फिर सब और जब उनका समय खराब होगा तब उन्हें मेरी अहमियत का अंदाजा होगा।

अगले दिन उस लड़के ने कोई भी बांग नहीं दी। परंतु गांव के सभी लोग सही टाइम पर उठ गए थे। अपने अपने कार्यों में व्यस्त हो गये।

और मुर्गे को यह सीख मिल गई थी कि उसके  कुछ ना करने से किसी अन्य व्यक्ति तथा प्राणी का  कोई भी काम नहीं रुकता है सभी का काम चलता रहता है। 

शिक्षा – हमें खुद की अहमियत को लोगों की से ज्यादा नहीं समझना चाहिए। और इस पर घमंड बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 

झूठा तोता

Top 10 Moral Stories in Hindi

एक बार एक जंगल में एक बहुत ही ज्यादा झूठ बोलने वाला तोता रहता था। वह हमेशा अपनी बढ़ाई तारीफ) करता रहता था।

जंगल मैं यदि उसे कोई भी पक्षी या जानवर मिलता तो वह उसको अपनी तारीफ सुनाने लगता था। और वह खुद की झूठी तारीफ करते हुए कभी भी नहीं थकता था।

सभी जानवर और पक्षी उसकी झूठी बातों से परेशान हो चुके थे। 1 दिन जंगल में एक बहुत ही सुंदर पक्षी आया उसे देखकर सभी पक्षी उसके पास गए।

और यह देखते हैं वह तो तभी उसके पास गया और उसको भी अपने बारे में झूठी तारीफें सुनाने लगा। वह उसको बोलने लगा कि मेरे पास बहुत सारा खजाना है और मैं तुम से भी सुंदर दिखता हूं।

परंतु उस सुंदर पक्षी को जंगल के राजा ने भेजा था उस तोते को महल में बुलाने के लिए और महल में ही रखने के लिए परंतु तोते की अपने द्वारा की गई झूठी तारीफों को सुनकर राजा ने उस मना कर दिया।

और कहा कि इसके पास पहले से ही सब कुछ है, इसको रहने दो और वह किसी अन्य पक्षी को बुला लेंगे।

यह सब सुनकर तोता बहुत ही दुखी हुआ। और उसने यह निर्णय लिया, कि वह आगे से कभी भी कोई भी झूठ नहीं बोलेगा।

शिक्षा – कभी किसी के सामने खुद की झूठी तारीफ नहीं करनी चाहिए। और हमेशा सच बोलना चाहिए।

समय का महत्व

Top 10 Moral Stories in Hindi

एक अर्जुन नाम का लड़का था वह बहुत ही ज्यादा आलसी था। वह हमेशा अपना समय फालतू कामों में व्यक्त करता था। और सभी कामों को कल के लिए ताल देता था। 

1 दिन अर्जुन को उसके पिता ने बुलाया तो उसे समझाया कि उसे समय का महत्व समझना चाहिए। वह आज के काम को आज ही खत्म करना चाहिए। उसे कल के लिए नहीं छोड़ना चाहिए। 

तब अर्जुन ने अपने पिता से यह वादा भी किया था। कि वह अब से समय का महत्व समझेगा, और अपना काम रोजाना खत्म करेगा।

और उसके अगले दिन ही अर्जुन को अपने स्कूल से एक कॉल आता है। जिसमें उसे यह बताया जाता है कि हाल ही में हुए dancing compilation में अर्जुन विजेता है। और यह भी बताया जाता है। कि विजेता को मिलने वाली इनाम राशि उसे आज ही ले लेनी चाहिए।

परंतु अब अर्जुन अपने आलस के चलते यह सोचता है कि इनाम राशि वह कल ले लेगा वह अपनी मस्ती में गुम हो जाता है। और फिर से समय की बर्बादी करने लगता है।

अगले दिन टीचर से इनाम राशि लेने को जाता है। तो वह इनाम राशि देखकर काफी दुखी हो जाता है। क्योंकि विजेता को पिछले दिन का सर्कस टिकट मिला था, जो कि अब अर्जुन के किसी भी काम का नहीं रहा।

शिक्षा – हमें हमेशा समय का महत्व समझना चाहिए और अपने कामों को जल्दी से जल्दी खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए उन्हें अगले दिन के लिए नहीं छोड़ना चाहिए।

Top 10 Moral Stories in Hindi. टॉप १० मोरल स्टोरीज इन हिंदी।

मेंढक की कहानी

Top 10 Moral Stories in Hindi

एक बार एक जंगल में एक मेंढक का बहुत बड़ा ग्रुप रहता था।  उसमें 2 मेंढक आपस में काफी अच्छे दोस्त थे। 

पर एक दिन जब वह मेंढक का ग्रुप जंगल में दूसरी जगह पर जा रहा था तो वे दोनों दोस्त एक बहुत ही गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं। 

गड्ढा बहुत ही ज्यादा गहरा था जिससे वह बार-बार उससे बाहर निकलने का प्रयत्न कर रहे थे, परंतु बाहर नहीं आ पा रहे थे। 

ग्रुप के बाकी सभी मेंढक उन्हें देखकर उन्हें कहा कि अब तुम दोनों यहां से कभी बाहर नहीं निकल सकते हो तुम दोनों को बात मान लेनी चाहिए। 

परंतु हम दोनों में रुका नहीं उनकी बात नहीं सुनी और वह लगातार चलते रहे उससे बाहर आने के लिए। 

कुछ समय पश्चात फिर से बाहर खड़े मेंढक उन दोनों को सलाह देते हैं कि उन्हें हार मान लेनी चाहिए परंतु इस बार उन दोनों बैंकों में से एक ने उनकी सलाह मान ली। 

और उसने यह सोच लिया था कि वह अब कभी भी इस गहरे खड्डे से बाहर नहीं निकल पाएगा।  और काफी ज्यादा परेशान होकर बाहर निकलने के लिए कोशिश करना बंद कर दिया। 

पर वही दूसरा मेंढक जो की लगातार चल रहा था और उसके गहरे खड्डे से बाहर निकलना चाहता था। उसने बाहर खड़े मेंढको की बात को इग्नोर किया और लगातार उछलता रहा। और बाहर निकालने के लिए प्रयत्न करता रहा। 

कुछ देर बाद वह मेंढक उस खड्डे से बाहर निकल गया पहुंच दूसरा मेंढक उस गहरे गड्ढे के अंदर ही रह गया था। क्योंकि उसने बहुत ही जल्दी हार मान ली।

शिक्षा – कभी भी हार नहीं माननी चाहिए लगातार प्रयत्न करना चाहिए जब तक कि हमें जीत ना मिल जाए

धोखेबाज दोस्त

एक बार एक जंगल में एक खरगोश रहता था। उसके बहुत सारे दोस्त थे। और वह अपने दोस्तों के साथ बहुत मस्ती किया करता था, और उसको अपने दोस्तों पर बहुत ही घमंड था। 

परंतु एक दिन कुछ जंगली कुत्तों ने उस खरगोश का पीछा करना शुरू कर दिया था। वह घर को काफी ज्यादा डर गया था। और मदद की गुहार करते हुए इधर से उधर भाग रहा था। 

और फिर वह खरगोश भागते हुए अपने दोस्त हिरण के पास पहुंचा, और उससे कहा तुम अपने सिंग से मेरी रक्षा कर सकते हो तुम इस जंगली कुत्ते को भगा कर मेरी सहायता करो कृपया। 

परंतु हिरण ने उससे कहा कि अभी मैं अपना काम करने में व्यस्त हूं तुम भालू से क्यों नहीं सहायता मांगते वह भी तुम्हारा बहुत अच्छा दोस्त है।

यह सुनकर खरगोश भागते हुए भालू के पास पहुंच जाता है और उसको बोलता है। कि कृपया आप मेरी सहायता करें मेरे पीछे कुछ जंगली कुत्ते लग गए हैं।

परंतु भालू खरगोश से कहता है। कि अभी मुझे काफी ज्यादा भूख लगी है। और मुझे खाने की तलाश करनी है। तुम बंदर से मदद क्यों नहीं लेते।

बंदर ने भी हिरण और भालू की तरह खरगोश को उसके अन्य दोस्त के पास भेज दिया इसी प्रकार हाथी और जिराफ ने भी ऐसा ही किया।

यह सब देखकर खरगोश बहुत ज्यादा दुखी हो गया और फिर वह अपने आप को झाड़ियों में छुपा लेता है। 

जिसके कारण वह इस जंगली कुत्ते उस खरगोश को नहीं ढूंढ पाते हैं और भी किसी अन्य खाने की तलाश में चले जाते हैं। और खरगोश की जान बच जाती है। 

जिससे कि खरगोश को समझ में आ जाता है कि उसे अपने जीवन की रक्षा स्वयं ही करनी है किसी दूसरे जानवर पर उसे निर्भर नहीं रहना है। 

शिक्षा – हमें कभी भी किसी और पर निर्भर नहीं रहना चाहिए अपने आप पर विश्वास करना चाहिए और पूरी हिम्मत से काम लेना चाहिए। 

एक आदमी और एक बिल्ली

Top 10 Moral Stories in Hindi

एक बार एक आदमी सड़क से गुजर रहा था। तभी उसकी नजर  पास के एक खड्डे में गई, वहां पर एक बिल्ली फसी हुई थी। उस आदमी ने उस बिल्ली को बचाने के लिए सोचा और अपना हाथ बिल्ली की तरफ किया परंतु बिल्ली डर गई और उसने उस आदमी के हाथों पर पंजा मार दिया जिससे कि उस आदमी को चोट लग गई।

परंतु वह आदमी फिर से अपना हाथ बिल्ली की तरह बढ़ाता है और उसकी सहायता करने की कोशिश करता है परंतु बिल्ली उसे फिर से पंजा मार देती है। 

वह आदमी कुछ देर ऐसे ही प्रयास करता रहा। तभी ही वहां पर एक नौजवान आया और उसने उस आदमी से कहा कि तुम इस बिल्ली को बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हो जबकि यह बिल्ली तुम्हें बार-बार नुकसान पहुंचा रही है। 

तब उस आदमी ने उस नौजवान को कहा कि मैं अपना काम कर रहा हूं और बिल्ली भी अपना काम कर रही है। मेरा काम है उसकी सहायता करना तो मैं उसकी सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं। 

और फिर से बिल्ली को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश करने में लग गया। और कुछ समय पश्चात उसने उस बिल्ली को गधे से बाहर निकाल लिया, जिससे बिल्ली काफी खुश हो गई और वहां से चली गई। 

शिक्षा -कभी-कभी हमें दूसरों की सहायता करने में थोड़ी तकलीफ हो सकती है परंतु हमें दूसरों की सहायता करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा बताई गई आज की Top 10 Moral Story in Hindi काफी ज्यादा पसंद आई होगी जिसे आप अपनी लाइफ में जरूर अपनाएंगे यदि आपको यह Top 10 Moral Story in Hindi अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें।

ये भी पढ़े

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status